Noida Police: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इन्फ्लुएंसर नीतू बिष्ट से छेड़छाड़, पुलिस ने धरा तो मांगने लगे माफी
नोएडा में उत्तराखंड की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीतू बिष्ट के साथ कुछ कार सवार युवकों मे छेड़खानी की और इतना नहीं आरोपियों ने पीड़िता का 27 किलोमीटर तक पीछा भी किया।
नोएडा में नीतू बिष्ट के साथ हुई छेड़खानी
Noida Police: नोएडा में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लड़को ने पीड़िता के साथ के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। पीड़िता के मुताबिक कार सवार युवकों ने डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर ग्रेटर नोएडा तक उसके साथ छेड़छाड़ की। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का नाम नीतू बिष्ट और उन्होंने खुद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एक पोस्ट के माध्यम से साझा की। बताया जा रहा है कि जब यह मामला पुलिस में पहुंचा तो वहां जाकर युवकों ने माफी मांग ली, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
पूरा मामला 2 से 3 दिन पहले का है। पीड़िता कहीं से आ रही थी। उसी दौरान कार सवार लड़कों ने उनके से साथ दुर्व्यवहार और छेड़खानी की। नीतू बिष्ट ने इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो कि अब वायरल हो रहा है। वीडियो में कार सवार युवक नीतू बिष्ट को गाड़ी रोकने को कह रहे है।
वायरल वीडियो में पीड़िता को कहते सुना जा सकता है कि वह कह रही है कि गाड़ी रोको, गाड़ी रोको। यह बड़े बदतमीजी से पेश आए हैं। पीड़ित आगे कह रहीं कि यह लोग इतनी बदतमीजी कर रहे कि मैं कुछ बता नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग इतने डरे हैं कि गाड़ी को ठोकने की भी कोशिश की गई।
पीड़िता नीतू के पति ने बताया कि आरोपी लोगों ने नीतू का पीछा डीएनडी से लेकर ग्रेटर नोएडा तक किया। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी होंडा सिटी से थे और उन लोगों ने दो बार गाड़ी को टक्कर मारी। वायरल वीडियों में आगे नीतू के पति और पुलिस भी दिखाई दे रही है। बाद में पीड़िता ने बताया कि उसने पुलिस से बोलकर माफ़ी मांगकर आरोपियों को छुड़वा दिया था।