अनोखी शादी: वाराणसी में पति ने प्रेमी से कराया पत्नी का विवाह, आखिर क्यों तोड़ा 25 साल पुराना रिश्ता?

वाराणसी के राजातालाब में एक अनोखी घटना, जहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने के बाद उससे शादी करवा दी। पूरी घटना बनी इलाके में चर्चा का विषय।

By :  Desk
Updated On 2025-08-20 14:52:00 IST

वाराणसी में अनोखी शादी: पति ने प्रेमी से करवाई पत्नी की शादी, बना चर्चा का विषय

Varanasi Unique Marriage: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले कें हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राजातालाब इलाके में एक युवक ने अपनी 25 साल पुरानी शादी तोड़कर पत्नी की प्रेमी संग करा दी। धांगणबीर मंदिर में उनका यह विवाह पूरे विधि-विधान से हुआ। पति का यह त्याग अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

25 साल पुराना रिश्ता और बीच में आया प्रेमी

मिर्जापुर जिले के अहरौरा निवासी अरविंद पटेल की शादी 25 साल पहले चंदौली की रीना से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है, लेकिन बीते कुछ सालों से वैवाहिक जीवन में अनबन थी। रीना अरविंद का साथ छोड़कर चंदौली के हमीदपुर में किराए के कमरे में रहने लगी। अरविंद को आशंका थी कि 50 वर्षीय सियाराम यादव से उसका प्रेम प्रसंग है।

20 साल पुराना रिश्ता बना शादी की वजह

बाद में रीना ने भी सियाराम से संबंधों की बात स्वीकार ली। कहा, 20 साल से दोनों एक दूसरे को जानते हैं। सियाराम पहले अरविंद के यहां दुकान चलाता था। वहीं से रीना के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ीं। रिश्ता इतना गहरा हुआ कि रीना ने पति का घर छोड़ दिया।

जासूसी के बाद पति ने लिया बड़ा फैसला

अरविंद ने आशंका होने पर पत्नी पर नजर रखने लगा। एक दिन रीना और सियाराम के साथ होने की खबर मिली तो मौके पर जाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आमतौर पर ऐसी स्थिति में विवाद होता है, लेकिन अरविंद ने उनके रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाने की पहल की।

धांगणबीर मंदिर में शादी, पुलिस बनी गवाह

पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है। राजातालाब थाने की टीम ने दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर धांगणबीर मंदिर में शादी संपन्न कराई। यहां वरमाला और सात फेरे के बाद पुलिस की मौजूदगी में रीना और सियाराम एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए।

पति बोला-अब तनाव मुक्त हुआ

अरविंद पटेल ने बताया कि पत्नी के संबंधों की जानकारी उसे लंबे समय से थी। इसलिए दोनों को साथ लाने का निर्णय लिया। कहा, इसके बाद न तो किसी तरह का कोई शक या मानसिक तनाव होगा और न ही सामाजिक तौर पर सवाल उठेंगे।

पत्नी-प्रेमी खुश, कहा-खुलकर जिएंगे

रीना ने शादी के बाद कहा, सियाराम उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं। पति की पहल पर समाज के सामने दोनों को साथ रहने का सुकून मिला है। वहीं सियाराम ने कहा, यह रिश्ता लंबे समय से चल रहा था। अब शादी के बाद दोनों खुलकर जीवन जी सकेंगे। 

Tags:    

Similar News