UP Weather Alert: मेरठ-लखनऊ में भारी बारिश, 5 जिलों में स्कूल बंद, बाढ़ की चपेट में 18 जिले

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 5 दिन तक यही हालात बने रहेंगे।

Updated On 2025-09-01 12:24:00 IST

बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। 

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से कहर बरपा रहा है। मेरठ, गोंडा, संभल समेत कई जिलों में सोमवार को लगातार बारिश हो रही है। लखनऊ में पूरी रात बारिश हुई, जबकि पीलीभीत में हालात इतने बिगड़ गए कि जिला अस्पताल, विकास भवन, DIOS ऑफिस और थानों में पानी भर गया। यहां तक कि ADM, SDM और सिटी मजिस्ट्रेट के घरों में भी पानी घुस गया।

5 जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद

लगातार बारिश की वजह से बरेली, मेरठ, हाथरस, अलीगढ़ और पीलीभीत में आज 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बागपत के शबगा गांव में यमुना नदी में सरकारी नलकूप बह गया, जिससे करीब 300 बीघा जमीन की सिंचाई पर असर पड़ेगा।

55 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 5 दिन तक यही हालात बने रहेंगे। रविवार को ही 40 जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे 18 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अब तक 774 मकान बारिश में ढह चुके हैं। सोनभद्र में रिहंद बांध चौथी बार ओवरफ्लो होने पर गेट खोलना पड़ा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है।

बारिश से बढ़ा खतरा

बस्ती जिले में किसान डिग्री कॉलेज में आसमानी बिजली गिरी। मैदान में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे। वहीं, बागपत में हाईवे पर यूपी के राज्यमंत्री केपी मलिक का काफिला पानी में फंस गया। 10 मिनट की मशक्कत के बाद गाड़ियों को निकाला गया।

Tags:    

Similar News