यूपी की शान दीप्ति शर्मा: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर भारत को दिलाया ऐतिहासिक वर्ल्ड कप!
भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत की हीरो आगरा की दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने फाइनल में 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनीं।
दीप्ति की इस उपलब्धि पर क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें देश की शान बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
आगरा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है, और इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी सूत्रधार उत्तर प्रदेश के आगरा की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं। दीप्ति ने फाइनल मुकाबले में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
दीप्ति ने गेंदबाजी में घातक प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 39 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका शानदार इकोनॉमी रेट 4.10 रहा, जिसने विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। दीप्ति की इस निर्णायक गेंदबाजी के परिणामस्वरूप, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई और भारत ने 52 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। दीप्ति शर्मा के इस योगदान को देखते हुए, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
घर पर जश्न का माहौल: परिवार ने 'भारत माता की जय' कहकर मनाई खुशी
दीप्ति की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद उनके गृहनगर आगरा में खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा। नाई की मंडी स्थित उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। दीप्ति के पिता भगवान शर्मा और मां सुशीला शर्मा ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
पिता भगवान शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "बेटी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटी, आज उसी का फल पूरे देश को मिला है।" उनकी मां ने कहा कि, "हमें बेटी पर गर्व है।" दीप्ति के भाई और कोच सुमित शर्मा ने भी अपनी बहन के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे अपनी बहन पर गर्व है। भारत माता की जय।
केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे घर, दीप्ति के योगदान को बताया महत्वपूर्ण
दीप्ति के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन का जश्न मनाने और उनके परिवार को बधाई देने के लिए राजनीतिक जगत की हस्तिया भी आगरा पहुचीं। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल अपनी पत्नी मधु बघेल और बेटे डॉ. पार्थ बघेल के साथ दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे।
उन्होंने दीप्ति शर्मा के माता-पिता से बात की और पूरे परिवार का उत्साहवर्धन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने टीम की जीत में दीप्ति के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी। दीप्ति के योगदान ने यह साबित कर दिया है कि महिला क्रिकेट अब भारत में नई ऊंचाईयां छूने के लिए तैयार है।
आगरा की इस फिरकी ने महिला क्रिकेट के इतिहास को सुनहरे अक्षरों में लिखा
भारत की यह वर्ल्ड कप जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि यह महिला क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत है, जिसमें दीप्ति शर्मा का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। एक छोटे शहर की लड़की का विश्व मंच पर 9.3 ओवर में 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाना, देश की लाखों युवा लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
दीप्ति की इस उपलब्धि पर शहरवासियों और क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें देश की शान बताते हुए शुभकामनाएं दीं।