जनहित की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री मयंकेश्वर शरण ने ली स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक
यूपी के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निर्माण एजेंसी CNDS और बिजली विभाग UPPCL के अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।
लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़ी रुकी हुई परियोजनाओं को गति देना था।
मंत्री जी ने साफ किया कि जनहित की योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी और सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जाए।
ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु CHC और PHC के कायाकल्प पर जोर
बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) के उच्चीकरण कार्य की गहन समीक्षा की।
मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन केंद्रों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर न भागना पड़े।
स्वास्थ्य केंद्रों का समयबद्ध कायाकल्प सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सुस्त रफ्तार पर नाराजगी और कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति रिपोर्ट तलब
निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने CHC और PHC के उच्चीकरण में जुटी कार्यदायी संस्थाओं की जवाबदेही तय करते हुए उनसे अब तक के कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट मांगी है।
मंत्री मयंकेश्वर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा में लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
CNDS और UPPCL को आपसी समन्वय बेहतर करने की सख्त हिदायत
इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निर्माण एजेंसी CNDS और बिजली विभाग UPPCL के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री मयंकेश्वर ने इन संस्थाओं के बीच आपसी तालमेल की कमी को दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली और बुनियादी ढांचे से जुड़ी जो भी बाधाएं निर्माण कार्य में आड़े आ रही हैं, उन्हें तत्काल सुलझाया जाए ताकि मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के प्रोजेक्ट बिना किसी रुकावट के पूरे हो सकें।
आम जनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाना सरकार का लक्ष्य
अंत में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों का अंतिम लक्ष्य जनता को राहत पहुंचाना होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंचने में देरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं मौके पर जाकर कार्यों की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि सभी चिकित्सा सुविधाएं समय से क्रियाशील हो जाएं।