यूपी में आफत की बारिश: 14 की मौत, स्कूल बंद, कई जिलों में रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मच गई है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जिलों में स्कूल बंद, रेड अलर्ट जारी। अलीगढ़ में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, जानें जिलेवार स्थिति।

Updated On 2025-09-02 09:03:00 IST

UP Weather alert

UP weather alert: उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के चलते अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई जिलों में पानी भरने से हालात बिगड़ गए हैं।

स्कूल बंद, घर से बाहर न निकलने की अपील

बारिश और जलभराव को देखते हुए मेरठ, बरेली, अलीगढ़, पीलीभीत और रायबरेली सहित कई जिलों में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें।

अलीगढ़ में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अमेठी के फुरसतगंज में 171.3 मिमी, अलीगढ़ में 153.4 मिमी और संभल में 146 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलीगढ़ में एक दिन में 44 मिमी बारिश के साथ 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया।

मुराबाद में 4 की मौत

भारी बारिश के चलते मुरादाबाद में चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं कई जगहों पर मकानों और दुकानों में पानी भरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में भी भारी बारिश जारी रह सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसून ट्रफ लाइन के यूपी पर सक्रिय रहने के कारण सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News