अमरोहा हाईवे पर भीषण हादसा: अवैध कट ने ली बरेली के दो कपड़ा व्यापारियों की जान! दो गंभीर रूप से घायल
अमरोहा हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें बरेली के दो कपड़ा व्यापारी आसिम खान और सलमान की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना की वजह नेशनल हाईवे पर डिवाइडर को काटकर बनाया गया अवैध कट बताया जा रहा है।
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में नेशनल हाईवे पर बने एक अवैध कट के कारण आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार और एक पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दो युवा कपड़ा व्यापारियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बरेली के थाना शिवगंज, गांव तिलियापुर निवासी चार दोस्त और व्यापारी आसिम खान, सलमान, जाहिद और अनीस अपनी कार में सवार होकर हरियाणा से बरेली अपने घर लौट रहे थे। दुर्घटना अमरोहा के पास तब हुई जब अवैध कट से अचानक एक पिकअप वाहन हाईवे के मुख्य मार्ग पर आ गया।
कार के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी कार पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसने दुर्घटना की गंभीरता को दर्शाया।
कपड़ा कारोबारियों की दर्दनाक मौत और घायलों की स्थिति
इस भीषण टक्कर के कारण कार में सवार आसिम खान और सलमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य व्यापारी, जाहिद और अनीस, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
ये चारों दोस्त कपड़ा व्यापार के सिलसिले में हरियाणा गए थे और घर लौटते समय इस दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने तत्काल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के परिजनों को सूचित किया है। परिजनों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है, जहां वे अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
हादसे की मुख्य वजह -हाईवे पर अवैध कट की लापरवाही
इस दुर्घटना की प्राथमिक और सबसे बड़ी वजह नेशनल हाईवे पर डिवाइडर को काटकर बनाया गया अवैध कट बताया जा रहा है। हाईवे पर अवैध रूप से बनाए गए ये कट यातायात सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा हैं।
तेज गति वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट से वाहनों के अचानक प्रवेश करने या यू-टर्न लेने से पीछे से आ रहे वाहनों को प्रतिक्रिया करने का बहुत कम समय मिलता है, जिसके परिणामस्वरूप इस तरह की जानलेवा टक्करें होती हैं।
पुलिस की जांच और अवैध कटों पर सख्त कार्रवाई की मांग
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और परिवहन सुरक्षा से जुड़े संगठनों ने प्रशासन से सख्त मांग की है कि हाईवे पर बने सभी अवैध कटों को तुरंत और स्थायी रूप से बंद किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा है कि नियम तोड़ने वालों और अवैध कटों को फिर से खोलने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।