इटावा: ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, 10 नामजद दबंगों पर BNS के तहत शिकंजा; खेल मैदान की भूमि पर कब्जे को लेकर रंजिश

ग्राम समाज की भूमि पर खेल मैदान बनवाने के विरोध में 15 अक्टूबर को कुशगवाँ अहिरान के ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला हुआ। 10 नामजद दबंगों ने प्रधान को पीटकर बेहोश कर दिया और उनकी सोने की चेन लूट ली। थाना बकेवर में लूटपाट और जानलेवा हमला की धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Updated On 2025-10-15 17:05:00 IST

हमलावरों ने पूरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी भी दी है।

इटावा। जिले के थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत कुशगवा अहिरान गाव में ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर चल रहा पुराना विवाद बुधवार को ग्राम प्रधान को आज सुबह उस समय जानलेवा हुआ , जब वह अपने खेत से काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। इस प्रधान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु इटावा रेफर किया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

प्री-प्लानिंग के तहत किया गया हमला, मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त

पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में दी गई तहरीर और वीडियो में दिए गए बयान के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। ग्राम प्रधान जब गाव की ओर आ रहे थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे 10-12 लोगों ने उन्हें घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए प्रधान को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और जानलेवा नीयत से उनके सिर पर कई वार किए, जिससे प्रधान लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

लूटपाट भी की गई, गाव में दहशत का माहौल

हमले के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को यह भी बताया कि दबंगों ने मौका देखकर प्रधान की सोने की चेन, घड़ी और जेब में रखे पैसे भी लूट लिए। यह घटना गाव में भू-माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस और कानून के प्रति उनके भयहीन रवैये को दर्शाती है। सत्तार सिंह के अनुसार, यह पूरा विवाद ग्राम समाज की भूमि को लेकर है, जिस पर प्रधान खेल मैदान बनवाना चाहते थे, जबकि आरोपी पक्ष उस पर अवैध रूप से कब्जा जमाना चाहता था। यह स्पष्ट रूप से सरकारी काम में बाधा डालने और अपनी दबंगई कायम रखने का मामला है। हमलावरों ने जाते समय पूरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी भी दी है।

थाना बकेवर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और नामजद 10 आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की। इन आरोपियों पर लूटपाट, जानलेवा हथियार से गंभीर चोट पहुचाना, दंगा और अवैध जमावड़ा बनाना, और जान से मारने की धमकी जैसी कई अत्यंत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को यह आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Tags:    

Similar News