Saharanpur News: सहारनपुर स्टेशन पहुंचने से पहले पटरी से उतरे ट्रेन के पहिए, सहमे यात्री

Saharanpur News: दिल्ली से चलकर सहारनपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 01619 स्टेशन पहुंचने से पहले ही 2 बोगी पटरी से उतर गई।

Updated On 2024-08-04 18:36:00 IST
पटरी से उतरे ट्रेन के पहिए

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेल हादसा हो गया है। जहां यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन पटरी उतर गई। हादसा होने पर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री सहम गए। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जानमाल हानि की जानकारी सामने नहीं आई है।

अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
ट्रेन हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर यात्रियों की ओर से कहा गया कि ट्रेन जब जोरदार तरीके से हिली तब सभी सहम गए थे। इस घटना के दौरान किसी भी यात्री के चोटिल होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

2 बोगी पटरी से उतरे
मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर सहारनपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 01619 स्टेशन पहुंचने से पहले ही 2 बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरे से उतर जाने के चलते ट्रेन जोरदार तरीके से हिल गई, जिससे ट्रेन के अंदर बैठ यात्री भी डर गए। आनन फानन में यात्री ट्रेन से उतरने लगे।

ट्रेन की गति रही धीमी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली सहारनपुर ट्रेन की गति धीमी थी। 2 बोगियों के पहिए पटरी से उतरने के बाद भी वह नहीं पलटे जिससे ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा स्थिति का मुआयना किया जा रहा है।

Similar News