UP Weather Update: यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना, कहीं छाए रहेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम  

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 फरवरी के दिन बारिश, ओले के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Updated On 2024-02-04 18:47:00 IST
Weather Updates Today

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 फरवरी के दिन बारिश, ओले के साथ बिजली गिरने की संभावना है। बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में फिर एक बार ठंड देखने को मिलेगी। इसके साथ ही तेज हवा चल सकती है। 

शनिवार के दिन यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।  दिन में मौसम बिल्कुल साफ रहा लेकिन अचानक से दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। जिसके बाद आसमान में बादल छा गए और इसी के साथ तेज बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 4 और 5 फरवरी के दिन बारिश की संभावना जताई थी। 

पिछले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगरा, मेरठ, प्रयागराज के इलाकों में कई जगह ओले के साथ बारिश हो सकती है। बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मथुरा,कानपुर देहात, इटावा, मुरादाबाद, लखनऊ में बारिश होगी। 

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हुई बारिश
मौसम में परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हुआ है। जिसके कारण यह बदलाव देखने को मिला है। बारिश होने वाले इलाकों में सामान्य दिनों की तुलना में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। शनिवार की रात का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।

7 फरवरी तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 4 व 5 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। वहीं 6 व 7 फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही हवाएं चलने की संभावना है।  7 फरवरी के बाद से मौसम में सुधार की संभावना है।

Tags:    

Similar News