UP Weather: यूपी मौसम में बदलाव, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, तापमान पहुंचा 40 के पार

UP Weather: यूपी में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभान ने भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग का मानना है कि तेज हवाएं भी चलेंगी। इसका असर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से लेकर बुंदेलखंड और लखनऊ के कई इलाकों में देखा जा सकता है। 

Updated On 2024-03-31 19:26:00 IST

UP Weather: यूपी में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभान ने भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग का मानना है कि तेज हवाएं भी चलेंगी। इसका असर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से लेकर बुंदेलखंड और लखनऊ के कई इलाकों में देखा जा सकता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में आने वाली नमी के चलते मौसम में बदलाव हो रहा है। रविवार 31 मार्च को भी कई इलाकों में बारिश और तेज हवा के आसार हैं। इस दौरान कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बिजली भी गिर सकती है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। 

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने इन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई है। उनमें प्रयागराज, ललितपुर, झांसी, महोबा, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदास नगर, फतेहपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, कौशांबी और चंदौली शामिल हैं। 

किसानों को हुआ नुकसान
इन दिनों मौसम में दिन में कड़ी धूप निकल रही है। जिसके कारण शनिवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म शहर प्रयागराज रहा। अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है। बीते दो दिन पहले कई इलाकों में तेज हवा के साथ ही बारिश भी हुई जिसके कारण किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा।

दिन का तापमान 40 डिग्री के पार
रविवार को भी दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का आवागमन भी कम रहा। लोग चेहरे को ढ़कते नजर आए। घरों में अब बिना एसी, कूलर के रहना मुश्किल हो रहा है। तेज धूप के कारण दिन के तापमान में भी काफी उछाल देखने को मिली। प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। आज भी दिन भर बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवा के चलने के आसार हैं। हालांकि मौसम शुष्क बना हुआ है।

Similar News