UP Weather Update: 3 दिन की तेज बारिश के बाद ग्रीन अलर्ट, प्रयागराज में बढ़ा गंगा का जलस्तर

उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश से 48 घंटे में 21 लोग जान गंवा चुके हैं। इस दौरान 50 से ज्यादा हादसा हुए। शनिवार, 14 सितंबर को मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।  

Updated On 2024-09-14 10:28:00 IST
UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का का रुख बदला हुआ है।  तीन दिन की बारिश के बाद शनिवार को ग्रीन अलर्ट है। प्रयागराज में गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है। वहीं वाराणसी, मेरठ और लखनऊ समेत अन्य जिलों में भी मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है

यूपी में पिछले 48 घंटे के अंदर 21 लोग बाढ़ और बारिश में जान गंवा चुके हैं। इस दौरान 50 से ज्यादा हादसा हुए हैं। हालांकि, शनिवार, 14 सितंबर को मौसम खुला रहेगा। मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है। लोकल डिस्टरबेंस के चलते कुछ जिलों में जरूर बारिश हो सकती है। 

यूपी के इन जिलों में ग्रीन अलर्ट 
अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, अमेठी अमरोहा, औरैय्या, बलिया, बिजनौर, बदायूं , बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बागपत, बुलंदशहर, बांदा, भदोही, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, एटा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, गोंडा, गाजीपुर, हमीरपुर, हाथरस, हरदाई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कानपुर कुशीनगर, कन्नौज, कौशांबी, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, मऊ, महाराजगंज, मैनपुरी, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, संभल, सीतापुर, सुल्तानपुर, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी, उन्नाव 

यह भी पढ़ें: 10 जिलों में तेज बारिश की संभावना: 16 सितंबर से MP में एक्टिव होगा मानसून का नया सिस्टम 

मां गंगा की पूजा, अर्चना और आरती
प्रयागराज में शुक्रवार देर रात गंगा नदी का पानी बड़े हनुमान मंदिर के अंदर तक पहुंच गया। मंदिर के अंदर गंगा का जल पहुंचते ही महंत बलबीर गिरी और बाघंबरी मठ के 21 आचार्यों ने मां गंगा की विधि-विधान से पूजा अर्चना और आरती की। पूरा मंदिर परिसर जल्मग्न है। फिलहाल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद कर दिया गया है। इस साल का यह दूसरा मौका है, जब गंगा का जलस्तर बड़े हनुमान मंदिर पहुंचा है। 

यह भी पढ़ें: IAS Transfer: यूपी में 29 IAS के तबादले, मेरठ, प्रयागराज, जौनपुर और मुजफ्फरनगर के डीएम भी बदले

आपदा प्रबंधन विभाग को किया अलर्ट 
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते 21 लोगों ने जान गंवा दी। जबकि, 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मैनपुरी-ललितपुर में 5-5, झांसी-मुरादाबाद और मेरठ में 2-2, गाजियाबाद, वाराणसी, अमरोहा, कन्नौज और बदायूं में एक-एक मौत हुई है। योगी सरकार ने पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अमले को अलर्ट किया है। 

Similar News