UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, दो दिनों में बारिश की संभावना; जाने मौसम का हाल
UP Weather: यूपी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार को कई इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी सहित 48 जिलों में लू चलने की संभावना है।
UP Weather: यूपी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार को कई इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी सहित लगभग 48 जिलों में लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। विभाग के मुताबिक 22 मई से 25 मई तक पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। हवा चलने और बारिश होने से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
करीब 50 जिलों में चलेगी लू
मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में लू चलने के आसार जताए हैं। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में के कुछ हिस्सों में भी लू चलने, बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है। मौसम केंद्र के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी सहित 48 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है।
यहां दिखेगा लू का असर
प्रदेश में सोमवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, संतरविदास नगर और फर्रुखाबाद जिले में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, रायबरेली, बागपत, मथुरा, हाथरस और एटा में लू चलने की संभावना जताई है। इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर यानी लू चलने की संभावना जताई गई है।
चंदौली, वाराणसी, मऊ, बलिया, हरदोई, कन्नौज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और बाराबंकी के जिलों में भी लू चलने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।