UP विधानसभा: सदन में सपा, सड़क पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, निजीकरण और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

UP विधानसभा में बुधवार (18 दिसंबर) को तीसरे दिन बिजली निजीकरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। SP MLA ने कहा, BJP बिजली विभाग को बेच रही है। कांग्रेस ने बाहर विरोध जताया।

Updated On 2024-12-18 13:47:00 IST
UP Vidhansabha Winter Session Day 3

UP Vidhansabha Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा। बुधवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा विधायक रागिनी सोनकर बिजली निजीकरण के मुद्दे पर सवाल उठाए। वहीं कांग्रेस नेताओं ने लखनऊ की सड़कों पर जमकर हंगामा किया। 

महंगी हो जाएगी बिजली
रागिनी सोनकर ने कहा, सपा हमारी सरकार में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ था। इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया गया, लेकिन योगी सरकार इसके निजीकरण की तैयारी कर रही है। निजीकरण से न सिर्फ बिजली महंगी होगी, बल्कि हाजारों कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आएगा। 

बिजली विभाग को बेच रही भाजपा 
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा, समाजवादी सरकार में 17 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ। भाजपा सरकार उसे डबल तक नहीं कर पाई। स्थिति यह है कि ट्रांसफर बदलते ही वह फिर खराब हो जाते हैं। समाजवादी सरकार की प्रदेश में पर्याप्त बिजली है और आप उसके दम पर डेवलपमेंट कर रहे हैं। बिजली विभाग को भाजपा बेच रही है।

कांग्रेस नेता कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार 
विधानसभा घेराव से पहले कांग्रेस के सीनियर नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। जगह-जगह बैरीकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है। लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात किए गए हैं। कार्यालय के बाहर मौजूद नेताओं को जबरन में बस में बैठाकर पुलिस इको गार्डेन ले जा रही है। 

Similar News