अयोध्या राम मंदिर में सुरक्षा की बड़ी चूक: कश्मीरी युवक ने परिसर के भीतर नमाज पढ़ने का किया प्रयास, तीन हिरासत में

शोपियां के अहमद शेख नामक युवक ने दो साथियों के साथ गेट D-1 से प्रवेश कर सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे परिसर में हाई अलर्ट जारी है।

Updated On 2026-01-10 18:06:00 IST

अयोध्या धाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अयोध्या : अयोध्या के भव्य राम मंदिर की बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए शनिवार को तीन संदिग्धों के मंदिर परिसर के भीतर पहुंचने से हड़कंप मच गया। दक्षिण परकोटे के पास एक कश्मीरी युवक द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश और नारेबाजी के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों और एक युवती को हिरासत में लिया है।


इस घटना ने मंदिर की अभेद्य मानी जाने वाली सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और खुफिया एजेंसियां इसे किसी बड़ी साजिश के नजरिए से देख रही हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच गेट D-1 से प्रवेश

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संदिग्धों ने मंदिर में प्रवेश के लिए गेट नंबर D-1 का उपयोग किया था। शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा उठाकर ये तीनों संदिग्ध सुरक्षा घेरे को पार कर मंदिर के महत्वपूर्ण हिस्से तक पहुंचने में सफल रहे।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि उनके हाव-भाव सामान्य श्रद्धालुओं जैसे ही थे, जिससे वे पहली नजर में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहे।

दक्षिणी परकोटे और सीता रसोई के पास हंगामा

मंदिर परिसर के भीतर पहुंचने के बाद, कश्मीरी वेशभूषा में मौजूद युवक ने दक्षिणी परकोटे के समीप 'सीता रसोई' वाले क्षेत्र में अपनी चादर बिछाई और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया।

वहां तैनात एसएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने जब उसे इस संदिग्ध गतिविधि में देखा, तो उसे तुरंत रोकने का प्रयास किया। सूत्रों के मुताबिक, रोके जाने पर युवक ने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे और उसके साथियों को दबोच लिया।

संदिग्धों की पहचान और बरामद दस्तावेज

हिरासत में लिए गए मुख्य युवक की पहचान अहमद शेख के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसके पास से बरामद आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की पुष्टि की जा रही है। उसके साथ एक अन्य युवक और सोफिया नाम की एक युवती को भी पकड़ा गया है।

पुलिस यह जांच रही है कि ये तीनों कब अयोध्या पहुंचे और यहां किस होटल या धर्मशाला में रुके थे।

खुफिया एजेंसियों का जॉइंट इंटेरोगेशन और हाई अलर्ट

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए आईबी , एलआईयू और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बंद कमरे में संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह किसी संगठन द्वारा प्रायोजित कृत्य था या इन लोगों ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया।

इस बीच, पूरे अयोध्या धाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


Tags:    

Similar News

लखनऊ में अशोक लीलैंड के ईवी प्लांट का उद्घाटन: यूपी अब निवेश के लिए 'अनलिमिटेड पोटेंशियल' वाला प्रदेश - सीएम योगी

यूपी पुलिस में बढ़ रही 'पिंक पावर': 2017 से अब तक चार गुना बढ़ी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या