यूपी पेपर लीक: राहुल की रैली में रो पड़ा बेरोजगार युवक, कहा-सरकार की गलत नीतियों से पड़ रही दोहरी मार, देखें वीडियो...
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी शनिवार को मुराबावाद से न्याय यात्रा के दौरान युवाओं से संवाद कर रहे थे, तभी एक युवकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-24 19:49:00 IST
Bharat Jodo Nyay Yatra: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद युवाओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा ट्वीटर ट्रेंड चलाकर मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार जता रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में युवा इसे सरकार की नाकामी बताते हुए विपक्ष की पीठ थपथपा रहे हैं।
मोदी सरकार ने पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों को निचोड़ कर उन्हें तोड़ दिया है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 24, 2024
इन आंसुओं के पीछे है कमरतोड़ महंगाई के बीच बेरोज़गारी की मार
भाजपा की अन्यायपूर्ण और विफल नीतियां युवाओं के भविष्य पर ‘डबल मार’ हैं।#YuvaNYAY #HissedariNYAY#PaanchNYAY… pic.twitter.com/RTXsDhHhsM