UP Police paper leak: प्रयागराज में राहुल गांधी के समक्ष फूटा आक्रोश, परीक्षार्थी बोले-नकल माफिया तोड़ रहे हमारे सपने

UP Police paper leak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर रविवार को प्रयागराज पहुंचे, यहां तैयारी कर रहे युवओं की परेशानी समझी।

Updated On 2024-02-18 21:18:00 IST
यूपी पुलिस पेपर लीक पर राहुल गांधी ने किया युवाओं से किया संवाद

UP Police paper leak: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थी। राहुल गांधी ने यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद कर बेरोजगारी के बीच उनके हालात और संघर्ष को समझने की कोशिश की। अंकित नाम के युवा ने बताया कि लाखों रुपए लगाकर पिछले कई साल से तैयारी कर रहा हूं, लेकिन पेपर लीक हो गया। 20 हजार देकर दो बार कोचिंग भी की। 130 में से 110 सवालों के उत्तर लिखकर आया है, लेकिन नकल माफिया के चलते नौकरी नहीं मिल पाती। मेरा भाई तो पिछले साल साल से प्रयागराज में नौकरी की तैयारी कर रहा है। 

अंकित ने कहा, पेपर लीक होने से सरकार को तो फायदा होता है, लेकिन लाखों युवाओं के सपने टूट जाते हैं। बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते। अंकित से पहले राहुल गांधी ने राहुल नाम के युवक से बात की। पूछा नौकरी की तैयारी में दो तीन लाख तो खर्च हो ही गए होंगे। युवक ने जबवा दिया इसका 5 गुना खर्च हो गया, लेकिन रोजगार नहीं मिला। प्रदेश में शिक्षा की हालत बदतर है। तीन साल की डिग्री पांच साल में पूरी होती है। 

 

Similar News