UP Police paper leak: प्रयागराज में राहुल गांधी के समक्ष फूटा आक्रोश, परीक्षार्थी बोले-नकल माफिया तोड़ रहे हमारे सपने
UP Police paper leak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर रविवार को प्रयागराज पहुंचे, यहां तैयारी कर रहे युवओं की परेशानी समझी।
UP Police paper leak: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थी। राहुल गांधी ने यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद कर बेरोजगारी के बीच उनके हालात और संघर्ष को समझने की कोशिश की। अंकित नाम के युवा ने बताया कि लाखों रुपए लगाकर पिछले कई साल से तैयारी कर रहा हूं, लेकिन पेपर लीक हो गया। 20 हजार देकर दो बार कोचिंग भी की। 130 में से 110 सवालों के उत्तर लिखकर आया है, लेकिन नकल माफिया के चलते नौकरी नहीं मिल पाती। मेरा भाई तो पिछले साल साल से प्रयागराज में नौकरी की तैयारी कर रहा है।
इलाहाबाद में अंकित पाल नाम के लड़के ने राहुल गांधी के सामने UP पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी पेपर लीक का मामला उठाया. राहुल गांधी ने कहा,
— Aarya Singh SP (@DrAaryaSinghY) February 18, 2024
'पाल जी सच्चाई सुनो, आप जैसे पिछड़े वर्ग के युवाओं का इस देश में कोई भविष्य नहीं है'#RO_ARO_PAPER_LEAK#UPPoliceexam pic.twitter.com/b00BWGJCid