UP Police की अनोखी पहल: एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की कराई शादी, बदमाश एक सिपाही की हत्या में था शामिल

Unique initiative of UP Police: जालौन जिले में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर हुए एक बदमाश की बेटी की धूमधाम से शादी करवाई। जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। इस बदमाश ने एक सिपाही की हत्या कर दी थी, जिसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया।

Updated On 2024-03-04 18:50:00 IST
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की कराई शादी।

Unique initiative of UP Police: जालौन जिले में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर हुए एक बदमाश की बेटी की धूमधाम से शादी करवाई। जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। इस बदमाश ने एक सिपाही की हत्या कर दी थी, जिसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया।

यह मामला उत्तर प्रदेश का है। जहां जालौन में एक पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिला। यहां पुलिसवालों ने एक बदमाश के बेटी की शादी धूमधाम से कराई। इस शादी में कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इसके साथ ही बारात आने से लेकर बिदाई तक के सारे इंतजाम किए।

क्या है मामला
10 मई 2024 को जालौन के उरई में एक बदमाश ने सिपाही की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसका नाम भेदजीत सिंह था। इस घटना में दो बदमाशों का नाम सामने आया था। रमेश रायकवार और दूसरा- कल्लू अहिरवार। पुलिस दविश देने के लिए जब ठिकानों पर गई तो दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को मार गिराया गया।

पुलिस ने उठाया जिम्मा
पुलिस ने इस घटना में शामिल बदमाश का एनकाउंटर कर दिया था। जिसका एनकाउंटर हुआ उसकी दो बेटियां हैं और घर में कोई कमाने वाला नहीं है। इस बात की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को लगी, तो पुलिसवालों ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी का जिम्मा उरई पुलिस उठाने का फैसला किया। पुलिस की ओर से शादी की सभी व्यवस्था गेस्ट हाउस, बारातियों के खानपान और उपहार आदि की की गई। 

पुलिस ने किया शादी का इंतजाम
शनिवार को रमेश की बड़ी बेटी शिवानी की बारात झांसी के ग्राम मगरौरा से आई थी। जिसमें पूरे रीति रिवाज के साथ पुलिस ने शादी कराई और पूरा खर्चा उठाया। इस बारात में रमेश के एनकाउंटर में शामिल रहे सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी, निरीक्षक शिवकुमार राठौर स्वंय बरातियों के स्वागत में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में करीब पांच लाख रुपये कीमत का सामान दूल्हा पक्ष को प्रदान किया गया।

बदमाश की पत्नी ने पुलिस का किया धन्यवाद
दुल्हन शिवानी की मां तारा ने बताया की पुलिस की मदद से बेहद खुश हैं। पुलिस ने जो हमारी मदद की है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बेटी की शादी में बाइक से लेकर फ्रिज, टीवी, कूलर और सोफा आदि सभी प्रकार के सामान भी पुलिस की तरफ से दिया गया है।  

Similar News