UP में बुलडोजर पर सियासत: अखिलेश का CM योगी पर पलटवार, बोले-सपा सरकार बनते ही गोरखपुर भेजेंगे बुलडोजर
UP Politics News: उत्तरप्रदेश में अब बुलडोजर पर सियासत गरमा गई है। अखिलेश ने CM योगी के बयान पर पलटवार कर कहा कि 2027 में सपा सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।
UP Politics News: उत्तरप्रदेश में लाल और जालीटोपी के बाद अब बुलडोजर पर सियासत गरमा गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और CM योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। अखिलेश ने CM योगी के बयान पर पलटवार कर बड़ी बात कही है। अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं, स्टीयरिंग होती है। अब स्टीयरिंग कब दिल्ली वाले या जनता खींच ले ये पता नहीं। अखिलेश ने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। सपा मुखिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद सीएम न खुद चैन से सो रहे और न अधिकारियों को सोने दे रहे।
इसे भी पढ़ें: यूपी में 'लाल टोपी' पर सियासत: अखिलेश का CM योगी पर तंज, बोले-गंजों के भी काम आ सकती है ये टोपी
CM और सपा प्रमुख के बीच ऐसे शुरू हुई बहस
मंगलवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में अखिलेश ने कहा कि सरकार बनते ही सारे बुलडोजर गोरखपुर भेजेंगे। बुधवार को छात्रों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में अखिलेश के बयान पर योगी ने पलटवार किया। योगी ने कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है। माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे और वो ये बात जानते हैं। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो, वही बुलडोजर चला सकता है।
बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे... pic.twitter.com/ZLNo022kEr
दिल्ली वाले कब स्टेयरिंग खींच लें पता नहीं
सीएम के बयान पर अखिलेश ने कहा कि लोगों को नीचा दिखाने के चक्कर में उन्होंने बुलडोजर चलवा दिया। ये लोग असंवैधानिक काम करते हैं। क्या सरकार बुलडोजर के लिए माफी मांगेगी? अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं, स्टीयरिंग होती है। दिल्ली वाले कब किसकी स्टीयरिंग बदल दें, पता नहीं। अब स्टीयरिंग कब दिल्ली वाले या जनता खींच ले ये पता नहीं।
अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2024
2017 से पहले लूट थी क्या
अखिलेश ने शिक्षकों के सम्मान समारोह में बुधवार को कहा कि 2017 से पहले लूट थी क्या? जो अधिकारी लूट करवा रहे वो सीएम के इर्द-गिर्द हैं। आपको याद होगा लखनऊ में एक होटल में आग लगी थी, उसमें कई जान गई थी। क्या उस समय बुलडोजर की चाभी खो गई थी? अखिलेश ने कहा कि हमारे सीएम कहने को योगी हैं। कभी-कभी बॉयोलॉजिस्ट बन जाते हैं। उन्हें DNA की चिंता है, लेकिन DNA का फुल फॉर्म नहीं बता सकते। जो लोग बुलडोजर से डराते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है क्या?