राणा सांगा विवाद: बाल-बाल बचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन; अलिगढ़ में करणी सेना ने काफिले पर किया हमला

Ramji Lal Suman Attack News: राणा सांगा विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। करणी सेना ने सुमन के काफीले पर टायर फेंके।

Updated On 2025-04-27 17:14:00 IST
अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला।

Ramji Lal Suman Attack News: राणा सांगा विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। अलीगढ़ में गभाना टोल प्लाजा के पास करणी सेना और क्षत्रीय महासभा के कार्यकर्ताओं ने सुमन की गाड़ियों पर टायर फेंके, जिससे काफीले में शामिल वाहन एक-दूसरे से टकरा गई।

रामजीलाल सुमन ने क्या कहा?
हमले के बाद पुलिस ने सुमन को सुरक्षित आगरा भेज दिया। सुमन ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा, "पूरे यूपी में दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। बच्चियों के साथ दुष्कर्म, बारात रोकने और बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़ने जैसी घटनाएं हो रही हैं।"

सुमन ने राणा सांगा पर दिया था विवादित बयान
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था। इसके बाद से करणी सेना ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पिछले दिनों करणी सेना कार्यकर्ताओं ने सुमन के आगरा स्थित आवास पर भी तोड़फोड़ की थी।

सांसद ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई
सुरक्षा को लेकर चिंतित सुमन ने हाईकोर्ट और राज्यसभा उपसभापति को पत्र लिखकर अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद से उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Similar News