प्रयागराज में बवाल: UPPSC परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आंदोलन, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

उप्र लोकसेवा आयोग में गड़बड़ी को लेकर प्रयागराज में जमकर हंगामा हुआ। सोमवार (11 नवंबर को) को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

Updated On 2024-11-11 18:55:00 IST
UPPSC Student Protest

Prayagraj Student Protest: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। छात्र सोमवार सुबह प्रयागराज स्थित UPPSC के मुख्यालय बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की। नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ते दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है। 

अखिलेश बोले-BJP के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर कर सरकार को युवा विरोधी बताया। कहा, छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। UPPSC में धांधली रोकने अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। 
  • अखिलेश ने कहा, भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं। युवा कहें आज का, नहीं चाहिए भाजपा... नारा लिखकर अखिलेश ने कहा-हम युवाओं के साथ है।  

Similar News