मथुरा में बांकेबिहारी दर्शन को नई व्यवस्था: हर घंटे 5000 हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन, पहले से कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन

Banke Bihari Darshan in Mathura: बांकेबिहारी मंदिर में ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू हो सकती है। कलेक्टर ने तीन सुझाव मंदिर समिति को दिए हैं।

Updated On 2024-01-27 13:33:00 IST
Online registration for Banke Bihari Darshan in Mathura

Banke Bihari Darshan in Mathura: मथुरा वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव की तैयारी है। जल्द ही यहां दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की जा सकती है। शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने तीन अहम सुझाव दिए हैं, जिस पर मंदिर प्रबंधन भी सहमत नजर आ रहा है। 

मथुरा के कलेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बांकेबिहारी मंदिर में कई व्यवस्थाएं की गई हैं। वन-वे रूट के साथ बैरिकेडिंग में कतारबद्ध दर्शन कराने की तैयारी है। भीड़ नियंत्रण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था भी लागू की जानी है। दर्शन के समय में बढ़ोतरी का सुझाव भी दिया गया है। 

Tags:    

Similar News