UP: लखनऊ के हनुमान मंदिर को मुस्लिम नेता ने बताया हिंदू-मुस्लिम एकता का केंद्र, साफ-सफाई कर कहा-राम के बिना अयोध्या..

उत्तरप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने गुरुवार को हनुमान मंदिर को हिंदू मुस्लिम एकता का केंद्र बताया है। कहा कि इस मंदिर का निर्माण वाजिद अली शाह की दादी के आदेश पर हुआ था।

Updated On 2024-02-28 16:05:00 IST
अलीगंज के हनुमान मंदिर परिसर में झाडू लगाते यूपी हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा

लखनऊ। अयोध्या राम मंदिर के उद्दाघटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने हनुमान मंदिर को हिंदू मुस्लिम एकता का केंद्र बताया। कहा, इस मंदिर का निर्माण वाजिद अली शाह की दादी के आदेश पर हुआ था। राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' प्रत्येक भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बताया कि अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर प्रत्येक भारतवासी के ऐतिहासिक है। मंदिर के उद्घाटन  और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह गौरव का पल है। हर देशवासी इसमें शामिल होकर समारोह का साक्षी बनना चाहता है।

 

 

Tags:    

Similar News