महाकुंभ-2025: प्रयागराज से काशी और अयोध्या के लिए चलेंगी 50-60 स्पेशल ट्रेन, महाकाल एक्सप्रेस में पहली बार लगाए जनरल कोच 

Prayagraj Maha Kumbh-2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से 50-60 स्पेशल ट्रेनें रोजाना वाराणसी और अयोध्या के बीच चलाई जाएंगी। लखनऊ डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि ईएमयू, पैसेंजर ट्रेनों की संख्या ज्यादा होगी।

Updated On 2024-06-26 12:46:00 IST

Prayagraj Maha Kumbh-2025: महाकुंभ-2025 में प्रयागराज को काशी और अयोध्या को जोड़ने हर दिन 50 से 60 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है, जो स्पेशल ट्रेनों के जरिये श्रद्धालुओं को प्रयागराज से काशी और अयोध्या पहुंचा सकें। 

रेलवे का मानना है कि महाकुंभ में देशभर से आने वाले श्रद्धालु काशी और अयोध्या भी जाना चाहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत पड़ेगी। लखनऊ डीआरएम एसएम शर्मा ने परिचालन अधिकारियों और रनिंग कर्मचारियों महाकुंभ के लिए तैयार रहने का सुझाव दिया है। वाराणसी में उन्होंने सुरक्षा और संरक्षा अधिकारियों की भी बैठक की है।

प्रयागराज महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन और गंगा आरती के लिए जाते हैं। इन श्रद्धालुओं की आवाजाही सड़क व रेल मार्ग के जरिए अधिक होती है। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर भी जाना चाहेंगे। इसलिए रेलवे ने प्रयागराज, काशी और अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन संचालन की तैयारी कर रहा है। 

महाकाल एक्सप्रेस में पहली बार लगे जनरल कोच
काशी से लखनऊ और प्रयागराज रूट पर चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। वाराणसी और इंदौर एक्सप्रेस के बीच (लखनऊ के रास्ते) चलने वाली इस ट्रेन (20414/20413) 25 और 25 जून को चार-चार जनरल कोच लगेंगे। वहीं, 20415/20416 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस (प्रयागराज के रास्ते) 30 जून और 1 जुलाई को चार-चार जनरल कोच लगेंगे। इस ट्रेन में अब 20 कोच हो गए। 
 

Similar News