लखनऊ में मुफ्त इलाज: KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को शुरुआती 24 घंटे मिलेगी यह सुविधा, जानें नियम शर्तें 

Lucknow KGMU Free Treatment: लखनऊ की किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार, 11 अगस्त को मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई है। ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को शुरुआती 24 घंटे उपचार और दवाएं नि:शुल्क मिलेंगी, जांच शुल्क देना होगा।

Updated On 2024-08-12 14:19:00 IST
KGMU Lucknow

Lucknow KGMU Free Treatment: लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में गंभीर रूप से घायल मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा। हालांकि, यह सुविधा शुरूआती 24 घंटे के लिए है। इलाज के दौरान दवाएं फ्री में मिलेंगी, लेकिन जांच शुल्क चुकानी पड़ेगी। फ्री इलाज की सुविधा रविवार से शुरू हो गई है। 

लखनऊ स्थित KGMU में पूरे प्रदेश से लोग इलाज के लिए आते हैं। इनमें से कई मरीज आर्थिक तौर पर कमजोर होते हैं। जिन्हें फ्री इलाज की सुविधा शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। सबसे बड़ी सुविधा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज को होगी, जो कई बार त्वरित इलाज की सुविधा वंचित रह जाते हैं। 

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया, हादसे में घायल लोग हों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित, शुरुआती 24 घंटे सभी को फ्री इलाज दिया जाएगा। इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी। 

SGPGI और एपेक्स में पहले से सुविधा
लखनऊ स्थित SGPGI में मरीजों के लिए यह सुविधा पहले से उपलब्ध है। सड़क हादसों में घायल मरीजों को यहां तुरंत बिना किसी अड़चन के इलाज मिलता है। एपेक्स के ट्रॉमा सेंटर में भी नि:शुल्क उपचार की सुविधा से मरीजों को राहत मिल रही है। 

Similar News