Shahjahanpur suicide Case: चचेरी बहन से प्यार, शादी नहीं हो पाई तो साथ में दी जान, शाहजहांपुर में फंदे से लटके मिले शव

Shahjahanpur suicide Case: शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक को ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्यार हो गया। परिजनों को डांटा-फटकार लगाई तो आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक रस्सी से लटके मिले हैं।

Updated On 2024-06-22 16:31:00 IST

Shahjahanpur suicide Case: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चचेरे भाई-बहन के प्रेम-प्रसंग व आत्महत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार को दोनों के शव एक फंदे से लटके मिले हैं। बताया गया, वह दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने अनुमति नहीं दी तो आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। 

शाहजहांपुर एससपी मनोज अवस्थी ने बताया, परौर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक का ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को पता चला तो डांटा-फटकार लगाई। साथ ही लड़के की शादी अन्य जगह कर रहे थे, जिससे नाराज होकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। 

9 जुलाई को आनी थी बारात
लड़की के घर में भी शादी की तैयारियां चल रही थीं। नौ जुलाई को उसकी बारात आनी थी। शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम की एक रस्म होनी थी, परिजन इसकी तैयारी में जुटे हुए थे, तभी घर के बाहर बनी कोठरी में लड़की ने प्रेमी संग एक ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

Similar News