शाहरुख गद्दार हैं, हम हैं असली सुपरस्टार': संगीत सोम का बड़ा बयान; मीट फैक्ट्री और सपा-बसपा से रिश्तों पर दी सफाई
संगीत सोम ने मीट फैक्ट्री में संलिप्तता के आरोपों को खारिज करते हुए राजनीति छोड़ने की चुनौती दी और सपा-बसपा के साथ अपने पुराने रिश्तों पर सफाई दी।
संगीत सोम ने कहा कि 26/11 के समय भी शाहरुख खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीदा था।
मेरठ: मेरठ के सरधना से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने एक पॉडकास्ट के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त को लेकर शाहरुख को 'गद्दार' करार दिया।
इसके साथ ही सोम ने अपने ऊपर लगे मीट फैक्ट्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए विपक्ष को खुली चुनौती दी और अपने पुराने राजनीतिक रिश्तों पर स्थिति स्पष्ट की है।
शाहरुख खान को बताया गद्दार और पान मसाला विक्रेता
संगीत सोम ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ बलात्कार और हत्या जैसी वीभत्स घटनाएं हो रही हैं, ऐसे समय में उनकी कंपनी ने वहां के खिलाड़ियों को खरीदकर भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने शाहरुख को 'गद्दार' कहते हुए याद दिलाया कि 26/11 के समय भी उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीदा था। सोम ने तंज कसते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें हीरो न बनाया होता, तो आज वह पान मसाला बेच रहे होते।
'जनप्रतिनिधि ही असली सुपरस्टार'
सुपरस्टार होने के दावे पर संगीत सोम ने कहा कि शाहरुख जैसे लोग सुपरस्टार नहीं हैं क्योंकि वे सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं।
उनके अनुसार, असली सुपरस्टार जनप्रतिनिधि होते हैं जो बिना पैसे के जनता की सेवा करते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जो भी देश के खिलाफ काम करेगा, उसे वह 'गद्दार' ही कहेंगे।
मीट फैक्ट्री के आरोपों पर देश छोड़ने की चुनौती
पिछले काफी समय से लग रहे मीट फैक्ट्री के आरोपों पर संगीत सोम ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यदि 'अल दुआ' कंपनी या किसी भी मीट फैक्ट्री में उनकी संलिप्तता साबित हो जाए, तो वह राजनीति और देश दोनों छोड़ देंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि साल 2005-06 में उन्होंने महज एक जमीन खरीदी थी जिसे 8 महीने बाद बेच दिया था, उस जमीन का मीट फैक्ट्री से कोई संबंध नहीं था।
अखिलेश यादव के करीबियों पर साधा निशाना
सोम ने सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा लगाए गए आरोपों को अखिलेश यादव की साजिश बताया।
उन्होंने कहा कि अखिलेश के 'चेले-चपाटे' सिर्फ उन पुराने आरोपों को दोहरा रहे हैं जो 2013 में आजम खान और शिवपाल यादव ने लगाए थे। उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया।
सपा और बसपा से जुड़े रिश्तों पर दी सफाई
2009 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर सोम ने कहा कि वह कभी समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं रहे। वे कल्याण सिंह के साथ थे और उन्हीं के कोटे से चुनाव लड़े थे, जिसका जिक्र खुद मुलायम सिंह यादव ने भी मंच से किया था।
मायावती से संबंधों पर उन्होंने कहा कि उनके पास आना-जाना जरूर था, लेकिन वे कभी 'सेकुलर' राजनीति के पक्षधर नहीं रहे और हमेशा अपनी विचारधारा पर कायम रहे।