Lok Sabha Chunav: यूपी की घोसी सीट से NDA प्रत्याशी का ऐलान, अरविंद राजभर को मिला टिकट
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की घोसी सीट पर भी एनडीए प्रत्याशी का ऐलान हो गया है। सुभासपा ने घोसी लोकसभा सीट पर डॉ. अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है।
By : Shivam Garg
Updated On 2024-03-07 18:57:00 IST
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की घोसी सीट पर भी एनडीए प्रत्याशी का ऐलान हो गया है। इस सीट पर ओपी राजभर के बड़े बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरविंद राजभर खुद मैदान में उतरे हैं।
भाजपा पिछली बार हारी थी यह सीट
घोसी उन सीटों में शामिल है जहां पिछले चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हरिनारायण राजभर को बसपा प्रत्याशी अतुल राय ने हरा दिया था।
शिवपुर सीट से लड़े थे चुनाव
अरविंद राजभर पिछले विधानसभा चुनाव में वाराणसी की शिवपुर सीट से सुभासपा और सपा के संयुक्त प्रत्याशी थे। भाजपा के कद्दावर नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ ओपी राजभर ने बेटे अरविंद को उतारा था। हालांकि अरविंद चुनाव हार गए थे।