सास को दामाद से प्यार: 5 लाख के गहने और नकदी लेकर हुई फरार, पुलिस ने उत्तराखंड में ढूंढ निकाला!

Aligarh News: अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। यहां एक सास अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ गहने, नकदी समेट कर फरार हो गई।

Updated On 2025-04-10 12:21:00 IST
सास को दामाद से प्यार

Aligarh News: अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। यहां एक सास अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ गहने, नकदी समेट कर फरार हो गई। पुलिस ने दोनों को उत्तराखंड के रुद्रपुर में सर्विलांस के जरिए ट्रेस कर लिया है।

महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी को शादी का कार्ड बांटने के लिए अपनी साली के घर भेजकर आए थे। लेकिन जब काफी देर बाद भी वह नहीं लौटी, तो चिंता होने लगी। और इत्तेफाक से उसी समय होने वाला दामाद भी अपने घर से गायब था। शक की सूई यहीं घूम गई।

फोन से शुरू हुआ प्यार
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने होने वाले दामाद को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था, और यहीं से दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों लगभग 20-20 घंटे तक बातें किया करते थे। पति जितेंद्र का कहना है, "दामाद जितनी बातें मेरी पत्नी से करता था, उतनी अपनी मंगेतर से नहीं करता था।" इस बारे में जब उन्होंने दामाद को फोन कर पत्नी के बारे में पूछा, तो उसने खुद कबूल कर लिया और कहा – "20 साल तुमने रख लिया, अब इन्हें भूल जाओ!"

बेटी के टूटे अरमान, अस्पताल में भर्ती
जिस बेटी की शादी होनी थी, उसकी हालत इस सदमे से बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में एडमिट किया है और उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है। बेटी का कहना है – "अब मुझे मां से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने मेरा सब कुछ छीन लिया है।" बेटी ने बताया कि मां घर से करीब 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर भाग गई।

उत्तराखंड में मिली लोकेशन
पुलिस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में दोनों की लोकेशन ट्रेस की है। जानकारी के मुताबिक, दामाद पहले वहीं नौकरी करता था। पुलिस टीम उन्हें वापस लाने के लिए रवाना हो चुकी है।

Similar News