कौशांबी हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से 5 की दर्दनाक मौत, कई घायल; गांव में पसरा मातम

Kaushambi accident 2025: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।  मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दबकर 5 लोगों की जान चली गई।

Updated On 2025-04-28 11:30:00 IST
कौशांबी हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से 5 की दर्दनाक मौत

Kaushambi accident 2025: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।  मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दबकर 5 लोगों की जान चली गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण अपने घरों की पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।

गांव में पसरा मातम
हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला। अफसोस की बात है कि पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका। गांव में गहरा मातम पसरा है और मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

मुख्यमंत्री योगी ने संवेदना व्यक्त की 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया है।

Similar News