टीचर का टॉर्चर: होमवर्क नहीं करने की खौफनाक सजा, मैडम ने बच्चे को जमकर जड़े चांटे, CCTV देख दंग रह गई पुलिस

उत्तरप्रदेश के कानपुर में क्रूरता का मामला सामने आया है। होमवर्क नहीं करने पर निजी स्कूल की टीचर ने बच्चे के बाल पकड़ कर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े।  

Updated On 2024-11-12 12:25:00 IST
Kanpur Teacher Beats Child

Kanpur Teacher Beats Child: कानपुर में मासूम के साथ क्रूरता की गई। होमवर्क नहीं करने पर छात्र को खौफनाक सजा दी। निजी स्कूल की टीचर ने 4 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा। टीचर ने बाल पकड़ कर बच्चे को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े। डरा सहमा बच्चा घर पहुंचा और परिजनों के सामने फफक-फफक कर रोया। बच्चे ने माता-पिता को बताया कि मैम ने बाल पकड़कर थप्पड़ों से पीटा है। गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और CCTV की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। स्कूल प्रबंधन के माफी मांगने और शिक्षिका को नौकरी से हटाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। 

जानें पूरा मामला 
फीलखाना निवासी दीपक तुलसीयान का 4 साल का बेटा बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टीवेल किड्स स्कूल में नर्सरी का छात्र है। परिजनों का आरोप है कि सोमवार को बेटा स्कूल से घर पहुंचा तो उसके गाल पर पिटाई के लाल निशान थे। बच्चा डरा सहमा था। पूछने पर उसने बताया कि मैडम ने एबीसीडी लिखने को कहा था, लेकिन वो नहीं लिख पाया। इस पर मैडम रितिका ने बाल पकड़कर पीटा।  

CCTV चेक किए तो दंग रह गई पुलिस
बच्चे की बात सुनकर गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। दीपक की सूचना पर फीलखाना थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची। प्रिंसिपल ऋतु कपूर ने पुलिस और पैरेंट्स के सामने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वो भी दंग रह गईं। वीडियो में टीचर रितिका बाल नोचकर बच्चे को बेरहमी से पीटती दिखी। 

थाने के अंदर प्रिंसिपल और टीचर ने मांगी माफी
पुलिस टीचर और प्रिंसिपल को थाने लेकर पहुंची। बच्चे के माता-पिता भी थाने पहुंचे। थाने में शिक्षिका और प्रिंसिपल हाथ जोड़कर गलती मानने लगी। इसके बाद प्रिंसिपल ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया। तब परिजन शांत हुए। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत भी वापस ली। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।  

Similar News