कार बहकने पर चला मेयर का बुलडोजर: कानपुर मेट्रो के अफसरों पर उतारा गुस्सा, कहा-शहर बर्बाद कर डाला 

कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय सोमवार, 2 सितंबर को निजी काम से जा रहीं थींं। परेड चौराहे के पास उनकी कार मैजिक से टकराते हुए बची। उन्होंने पहले ड्राइवर को डांटा, फिर गाड़ी रुकवाकर फुटपाथ पर बुलडोजर चलवा दिया।

Updated On 2024-09-02 19:48:00 IST
कानपुर में कार बहकी तो मेयर ने फुटपाथ पर चलवा दिया बुल्डोजर।

Kanpur Mayor bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को महापौर का गुस्सा देखने को मिला। परेड चौराहे के पास उनकी मेट्रो निर्माण के चलते उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। इस घटना के बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने न सिर्फ निरीक्षण किया, बल्कि वहां बनाए गए फुटपाथ पर बुलडोजर चलवा दिया। 

दरअसल महापौर प्रमिला पांडेय निजी काम से जा रहीं थीं, तभी परेड चौराहे के पास उनकी कार एक मैजिक से टकराते टकराते बची। इसे लेकर महापौर ने पहले ड्राइवर को डांटा, फिर गाड़ी रुकवाकर मेट्रो के काम का निरीक्षण करने पहुंच गईं। वहां अफसरों को फटकार लगाते हुए सड़क किनारे बनाए गए फुटपाथ पर बुलडोजर चलवा दिया। 

यह भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल में मिलावट का खतरनाक खेल: लखनऊ में आबकारी ने पकड़ा 3600 लीटर स्प्रिट, पेट्रोल टैंकर में मिलाने की थी तैयारी 

बुलडोजर से तुड़वा दिया फुटपाथ
मेट्रो के इंजीनियर मेन रोड पर 6 मीटर का फुटपाथ बना रहे हैं। आधा काम हो चुका था। महापौर ने ठेकेदार से पूछा तो न तो उसके पास वर्क ऑर्डर था और न कोई नक्शा। इसके बाद मेयर ने नगर निगम और मेट्रो के अफसरों को तलब किया और नाप जोख शुरू कराई। जिसमें पता चला की मेट्रो ने फुटपाथ गलत बना दी है। गुस्से में महापौर ने अफसरों को फटकार लगाते हुए नवनिर्मित फुटपाथ को बुलडोजर से तुड़वा दिया।

यह भी पढ़ें: मां साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया भेड़िया: घर से एक किमी दूर मिला शव, दोनों हाथ गायब, बहराइच में 8वीं मौत

मेयर बोलीं-मेट्रो के काम लगा रखे हैं गुंडे  
बीजेपी महापौर प्रमिला पांडेय ने मीडिया को बताया कि मेट्रो के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। छत में जो काम चल रहा है, उस पर भी लगाम लगानी है। उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है। बताया कि मेट्रो के ठेकेदार ने यहां गुंडे लगा रखे हैं, जो सही जवाब भी नहीं देते। जिस पर कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News