'टीचर पत्नी का टॉर्चर': सरकारी नौकरी मिलते ही लक्षिता ने बजरंग को छोड़ा; बोली-तुम्हारी कोई हैसियत नहीं

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति बजरंग ने पत्नी लक्षिता को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए सबकुछ लुटा दिया। शिक्षक बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया। साथ रहने के लिए 1 करोड़ की डिमांड की है।

Updated On 2025-01-22 11:39:00 IST
Kanpur Husband Wife Dispute

Kanpur Husband Wife Dispute: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अजब-गजब केस सामने आया है। पति के प्यार, परित्याग और मेहनत पर पत्नी ने पानी फेर दिया। बजरंग ने पत्नी लक्षिता को टीचर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी। लाखों रुपए खर्च कर जीवनसंगिनी को पढ़ाया-लिखाया और सरकारी नौकरी दिलाई। शिक्षक बनते ही लक्षिता पति को छोड़कर मायके चली गई। लक्षिता अब पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपए मांग रही है। पीड़ित बजरंग भदौरिया ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। घटना नौबस्ता थाना क्षेत्र की है। 

सिलसिलेवार जानिए पूरी कहानी 
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में रहने वाले बजरंग भदौरिया की शादी 2023 में गाजियाबाद की लक्षिता से हुई थी। शादी के बाद लक्षिता ने पति बजरंग से सरकारी टीचर बनने की इच्छा जताई। पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए पति ने जी तोड़ मेहनत की। कनाडा में अच्छे-खासे पैकेज वाली अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी। अपना करियर दांव पर लगाकर पत्नी को पढ़ाया लिखाया। अलग-अलग संस्थानों में महंगी फीस चुकाकर पत्नी को कोचिंग करवाई। पति की मेहनत की बदौलत लक्षिता सरकारी टीचर बन गई।

'तुम्हारी कोई हैसियत नहीं'
सरकारी शिक्षक बनते ही लक्षिता ने पति बजरंग से किनारा करना शुरू कर दिया। रिश्ते खराब होने लगे। लक्षिता मायके चली गई। बजरंग परेशान होकर मायके पहुंचा और लक्षिता से इसकी वजह पूछी। लक्षिता ने बजरंग से कहा कि मैं तुम्हारे साथ ऐसे नहीं रह सकती। तुम्हारी कोई हैसियत नहीं है। महिला लक्षिता ने अपने पति बजरंग से कहा कि अगर तुम मुझे एक करोड़ रुपए दो तो मैं तुम्हारे साथ पहले की तरह रह सकती हूं। पत्नी लक्षिता की बात सुनते ही बजरंग के होश उड़ गए। बजरंग ने लक्षित के माता-पिता से बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश: परिवार को मंजूर नहीं था प्यार, घर छोड़कर 5 साल पहले की लव-मैरिज; अब पति-पत्नी ने किया सुसाइड

'मैं बहुत परेशान हूं साहब'
पीड़ित बजरंग ने अब कानपुर के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बजरंग ने पुलिस से कहा मैं बहुत परेशान हूं साहब...। पत्नी को टीचर बनने के लिए सबकुछ लुटा दिया। कड़ी मेहनत की। लाखों रुपए खर्च किए। इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी। अब पत्नी धोखा दे रही है। पत्नी उसके साथ रहने के एवज में एक करोड़ रुपये मांग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। दोनों के बीच विवाद और लड़ाई की वजह पता की जा रही है।  

Similar News