झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: लापता बच्चों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर; 10 नवजातों की जलने से मौत

Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग से 10 नवजातों की मौत। 30 बच्चों को बचाया गया, जबकि 10 से अधिक बच्चे लापता। हेल्पलाइन नंबर 6389831357 जारी। पढ़ें पूरी खबर।

Updated On 2024-11-16 12:13:00 IST
Jhansi Medical College

Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार(15 नवंबर) की रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 30 से अधिक बच्चों को बचा लिया गया है, जबकि 10 से ज्यादा बच्चों के लापता होने की खबर है। परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 6389831357 जारी किया गया है, जिसके जरिए वे अपने बच्चों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

और भी पढ़ें:- झांसी अस्पताल में आग: फायर अलार्म ने दिया धोखा, सिर्फ एक Exit गेट, ऐसे गई 10 मासूमों की जान

आग की वजह से मची अफरा-तफरी
घटना के समय नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में 47 बच्चे भर्ती थे। बताया जा रहा है कि रात 10:30 बजे से 10:45 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। NICU में दो यूनिट थीं- एक बाहर और एक अंदर। बाहर की यूनिट में मौजूद बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन अंदर की यूनिट में 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई।

Jhansi Medical College

और भी पढ़ें:- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग: 10 बच्चे जले, 39 मासूम बचाए गए, CM योगी-PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

घटनास्थल पर स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे 
हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी का दौरा किया। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और गंभीर रूप से घायल बच्चों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया। वहीं पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करके घटना पर शोक व्यक्त किया, इसके साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

लापता बच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर
इस हादसे के बाद 10 से अधिक बच्चों के लापता होने की जानकारी सामने आई है। परिजन हेल्पलाइन नंबर 6389831357 पर संपर्क कर अपने बच्चों की जानकारी ले सकते हैं।  

अधिकारियों ने क्या कहा?
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के बाद खिड़कियां तोड़कर बच्चों को निकाला गया। घटना के समय NICU में कुल 47 बच्चे मौजूद थे। अब तक 7 बच्चों के शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 3 शवों की पहचान नहीं हो पाई है।  

Similar News