Blood Donor Day: राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं-ट्रैफिक नियम न मानने वाले वाहन चालकों से कराएं रक्तदान 

World Blood Donor Day: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू ब्राउन हाल में ब्लड डोनर डे पर आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते संस्थाओं व युवाओं का सम्मान किया।

Updated On 2024-06-14 16:50:00 IST
Anandiben Patel: राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं-ट्रैफिक नियम न मानने वालों से कराएं रक्तदान

World Blood Donor Day: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रक्तदान को लेकर अजीब सुझाव दिया है। विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा, जो युवा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, उनसे रक्तदान कराया जाए। 

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू के ब्राउन हाल में ब्लड डोनर डे पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया।

राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा, तमाम प्रयास के बाद भी लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता नहीं आई। जरूरत के हिसाब से आज भी रक्तदान नहीं हो पाता। जागरूकता के बावजूद अभी भी पर्याप्त मात्रा में 

Similar News