मंगेतर ने की हैवानियत: दांतों से युवती के शरीर को काटा, दुष्कर्म कर अधमरी हालत में लड़की को फेंककर फरार

यूपी के गाजियाबाद की युवती से मंगेतर ने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी की। ऋषिकेश ले जाकर होटल में युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने 30 अगस्त को चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2024-08-31 13:14:00 IST
Azamgarh Crime News

Ghaziabad Crime: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की युवती से दरिंदगी की गई। मंगेतर ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ हैवानियत की। युवती को ऋषिकेश ले जाकर होटल में दुष्कर्म किया। शरीर में 8 जगह दांतों से काटा। क्रूरता  करने के बाद लड़की को पेट्रोल पंप के पास फेंककर चले गए। 21 अगस्त को हुई घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 30 अगस्त को मंगेतर सहित चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला 
पुलिस के मुताबिक, कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार निवासी युवती का मंगेतर अंशु चौधरी राजनगर में रहता है। अंशु 21 अगस्त को युवती को  ऋषिकेश लेकर चला गया। होटल में अंशु ने युवती के साथ मारपीट की और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। 22 अगस्त को अंशु अपने दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजाल और मुस्तफा के साथ गाजियाबाद में पंचशील पेट्रोल पंप के पास युवती को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद की थाना कविनगर पुलिस ने मामले में 24 अगस्त को अंशु चौधरी, आदित्य कपूर, यश औजाल और मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज किया। 30 अगस्त को पुलिस ने चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। का मेडिकल परीक्षण कराते हुए कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए हैं।  

Similar News