Fire incident: गाजियाबाद में कार शो-रूम और इंदौर में टायर गोदाम में लगी आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की कई गाड़ियां 

Fire broke out in car showroom: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कार शो-रूम में बुधवार सुबह 5:28 बजे आग लग गई। लगभग इसी समय इंदौर के भंवर कुआं क्षेत्र स्थित टायर गोदाम में आग लग गई।

Updated On 2024-04-03 11:25:00 IST
गाजियाबाद के फोर्ड शो-रूम में करोड़ों का नुकसान, आग बुझाने में जुटीं दमकल की चार गाड़ियां

Fire broke out in car showroom: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मची हुई है। गाजियाबाद के कार शो-रूम में खड़ी कई करें जलकर खाक हो गईं। फिलहाल, दमकल के चार वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। 

CFO राहुल कुमार ने बताया कि फोर्ड के शो-रूम में आग लगने की सूचना सुबह करीब 5:28 बजे मिली थी। जिसके बाद तत्काल चार गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। आग बुझा ली गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

इंदौर में टायर गोदाम में लगी आग 
इधर, मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में भी बुधवार सुबह टायर गोदाम में आग लग गई। आगजनी की इस घटना से अफरातफरी का माहौल है। लोग मार्केट और घरों से निकलकर भागने लगे। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।आग इतनी बिकराल है कि इसकी लपटें कई किमी दूर से दिख रही हैं। 

Similar News