Fire incident: गाजियाबाद में कार शो-रूम और इंदौर में टायर गोदाम में लगी आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की कई गाड़ियां
Fire broke out in car showroom: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कार शो-रूम में बुधवार सुबह 5:28 बजे आग लग गई। लगभग इसी समय इंदौर के भंवर कुआं क्षेत्र स्थित टायर गोदाम में आग लग गई।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-04-03 11:25:00 IST
Fire broke out in car showroom: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मची हुई है। गाजियाबाद के कार शो-रूम में खड़ी कई करें जलकर खाक हो गईं। फिलहाल, दमकल के चार वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एक कार शोरूम में आज सुबह आग लग गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
CFO राहुल कुमार ने बताया, "सुबह करीब 5:28 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई थी की फोर्ड कार के शोरूम में आग लगी है। तत्काल हमारी 4 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की… pic.twitter.com/dB1HC1dqPF