UP News: अलीगढ़ में होटल में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत, रूम लेकर रुका था युवक

UP News: अलीगढ़ में बुधवार को एक होटल में आग लग गई। कुछ ही समय बाद आसपास की दुकाने भी आग की जद में आ गई। इसमें प्रतापगढ़ का रहने वाला एक युवक अंदर फंस गया जिसमें उसकी मौत हो गई।

Updated On 2024-04-10 17:15:00 IST
अलीगढ़ में एक होटल में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई।

UP News: अलीगढ़ में बुधवार को एक होटल में आग लग गई। कुछ ही समय बाद आसपास की दुकाने भी आग की जद में आ गई। इसमें प्रतापगढ़ का रहने वाला एक युवक अंदर फंस गया जिसमें उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस औऱ दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित रोशनी होटल में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता कि आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण आसपास की दुकानें भी जल गई। जिसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसकी मदद से आग पर काबू पाया। 

एक युवक की जलने से हुई मौत
आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, लेकिन इस दौरान होटल के अंदर एक व्यक्ति फंसा रह गया। जो आग में बुरी तरह से झ़़ुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिवारजनों को भी सूचना दी गई है।

प्रतापगढ़ का रहने वाला है मृतक
मृतक युवक संदीप गुप्ता प्रतापगढ़ का रहने वाला है। जिसकी आग से झ़ुलसने और धुएं से दम घुटने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक युवक अपने निजी काम से अलीगढ़ आया हुआ था। यहां उसने एक होटल में कमरा लेकर रुका था।

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
इस मामले में सीओ थर्ड एएसपी अमृत जैन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग गई थी। जिसमें अंदर फंसने से प्रतापगढ़ निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शव को सुपुर्द कर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और इसकी सूचना परिजनों को दी गई है। इस होटल में आग कैसे लगी। इसकी जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है।

Similar News