UP ट्रेन हादसा: फतेहपुर में रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों लोको पायलट गंभीर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ट्रेन हादसा हो गया। मंगलवार (4 फरवरी) को माल ढुलाई ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट घायल हो गए।

Updated On 2025-02-04 11:47:00 IST
Fatehpur Train Accident

Fatehpur Train Accident: उत्तर प्रदेश में मंगलवार (4 फरवरी) को ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। फतेहपुर में माल ढुलाई ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरा। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर पहुंचे। लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है। हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास हुआ।

रेड सिग्नल पर खड़ी थी मालगाड़ी 
कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर रेड सिग्नल होने के कारण कोयला लोड मालगाड़ी खड़ी थी। मंगलवार सुबह 8 बजे अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई मालगाड़ी ने आगे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कोयला ट्रैक पर बिखर गया। आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरा। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। 

फ्रेट कॉरिडोर पर यातायात प्रभावित
सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया। राहत और बचाव कार्य जारी है।  हादसे के चलते फ्रेट कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित है। कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है। कुछ के रूट बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

Similar News