उत्तर प्रदेश: सर्राफा कारोबारी ने पत्नी और 3 बच्चों को गला घोंटकर मार डाला, पुलिस से कहा- मुझे पछतावा नहीं

उत्तरप्रदेश के इटावा में सनसनीखेज घटना हो गई। सोमवार (11 नवंबर) की रात सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी। पढ़िए व्यापारी के जुर्म का कबूलनामा।

Updated On 2024-11-12 19:22:00 IST
Shahjahanpur Murder

Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के इटावा में सनसनीखेज घटना हो गई। एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। सर्राफा कारोबारी की पत्नी और 3 बच्चों के शव घर के अलग-अलग कमरों में मिले। सभी के गले पर निशान मिले हैं। सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को फोन कर कहा-परिवार ने सुसाइड कर लिया है। इसके बाद ट्रेन से कटकर जान देने जा रहा है। समय पर पुलिस ने पहुंचकर कारोबारी को रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मुकेश ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने खुद ही बताया कि कैसे उसने अपने बीवी और बच्चों की जान ली। 

इनकी हुई मौत 
लालपुरा तिराहा के पास सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा (50) परिवार समेत रहता है। सोमवार रात को मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा (45), बेटी भव्या (18), बेटी काव्या (16) और बेटा अभिष्ट (14) की  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चार लोगों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।  पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जानें, मुकेश ने पुलिस को क्या बताया
मुकेश ने पुलिस से पूछताछ में अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली। मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह बीते कुछ समय से आर्थिक संकटों से जूझ रहा था। वह पत्नी और बच्चों के साथ खुदकुशी करने का प्लान लंबे समय से बना रहा था। करवाचौथ पर भी खुदकुशी करने का मन बनाया था, लेकिन पत्नी ने उसे रोक दिया। बीती रात सबसे पहले पत्नी ने फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि, ऐसा ना कर पाने कहा कि मुझे नींद की गोली दे दो। मैंने पत्नी और बच्चो को नींद की गोली दे दी। इसके बाद रस्सी से उनका गला घोंट दिया।

मुकेश ने खुद भी की खुदकुशी की कोशिश
मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद बेटी का मोबाइल लेकर स्टेटस अपडेट किया। इसमें सभी की तस्वीर के साथ लिखा-ये सब खत्म और मोबाइल को स्वीच ऑफ कर दिया।  इसके बाद वह खुद भी खुदकुशी करने चला गया। वह ट्रेन की पटरी पर जाकर लेट गया। मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए। हालांकि, वह पटरियों के बीच में लेटा था इसलिए उसे कुछ नहीं हुआ। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। 

अलग-अलग कमरों में मिले शव
मुकेश की पत्नी रेखा वर्मा और तीन बच्चों के शव अलग-अलग कमरों में मिले। बड़ी बेटी भव्या का शव फर्स्ट फ्लोर के कमरे में पाया गया, जबकि रेखा और बाकी दो बच्चों के शव ग्राउंड फ्लोर के कमरे में एक ही बेड पर थे। सभी के गले पर निशान पाए गए हैं। ऐसे में आत्महत्या और हत्या दोनों में से कुछ भी हाेने की आशंका है। 

खुद दी परिवार की मौत की सूचना
मुकेश वर्मा ने खुद पुलिस को कॉल करके परिवार की मौत की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है। इसके बाद, मुकेश ने बताया कि वह भी ट्रेन से कट कर अपनी जान देने जा रहा है और फिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस तुरंत हरकत में आई और मुकेश को रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मुकेश ट्रेन के आने पर पटरी पर लेट गया था, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।

 महिला के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी संजय कुमार और दूसरे सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। रेखा वर्मा के भाई सतेंद्र सोनी ने अपने बहनोई मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया है। सतेंद्र का कहना है कि परिवार में कोई विवाद नहीं था, लेकिन जमीन-जायदाद के मामले में विवाद हो सकता है। इसके अलावा, रेखा की बेटी काव्या ने अपने मोबाइल पर "सब खत्म" का स्टेटस भी लगाया था।

मुकेश की दो शादियां, पारिवारिक विवाद का था असर
मुकेश वर्मा एक सफल सर्राफा व्यापारी है और दिल्ली से सोने की खरीदारी कर थोक में व्यापार करता है। मुकेश की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद मौत हो गई थी, जिससे भव्या पहली पत्नी की बेटी है, जबकि बाकी दोनों बच्चे दूसरी पत्नी रेखा के हैं। मुकेश अक्सर काम के सिलसिले में 8-10 दिन घर से बाहर रहता था।

पुलिस की जांच में निकलेंगे मौत के असली कारण
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि परिवार के सदस्यों की मौत के पीछे कोई गहरा कारण हो सकता है। सभी के गले पर निशान और खून के एक बूंद भी न मिलने से मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मुकेश से पूछताछ शुरू कर दी है।

Similar News