क्या जौनपुर से चुनाव लड़ेंगी श्रीकला: सजा के बाद धनंजय सिंह का बड़ा दावा, सोशल मीडिया पर पत्नी की मार्मिक अपील
Dhananjay Singh wife Shrikala: पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाते हुए जेल भेजा है। उन्होंने जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। समर्थक अब पत्नी श्रीकला से मैदान में उतरने की अपील की है।
Dhananjay Singh wife Shrikala: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर से रंगदारी वसूलने व अपहरण के मामले में हुई सजा के बाद धनंजय सिंह ने चुनाव से रोकने की साजिश बताई है। जबकि, पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर समर्थकों से मार्मिक अपील की है।
आप सभी से एक अपील...
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) March 6, 2024
हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के… pic.twitter.com/0kLpmrQmkL
क्या धनंजय सिंह जी की पत्नी को चुनाव लड़ना चाहिए जौनपुर सीट से#लोकसभा_चुनाव_2024 #लोकसभा_जौनपुर #LokSabhaElections2024 #हां_मैं_भी_धनंजय #Dhananjaysingh pic.twitter.com/UbtlGz3CVe
— Vinay gaharwar (@vinaysingh7777) March 6, 2024