Naresh Tikait: सिंधु जल संधि पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे टिकैत, प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार; पाकिस्तान जाने की नसीहत

Indus Water Treaty: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता नरेश टिकैत ने सिंधु जल संधि रोकने पर सवाल उठाए हैं। सोमवार (28 अप्रैल) को उनका बयान सामने आते ही निंदा होने लगी है।

Updated On 2025-04-28 17:23:00 IST
Naresh Tikait: सिंधु जल समझौते पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे नरेश टिकैत, प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार; पाकिस्तान जाने की नसीहत

Indus Water Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि स्थगित करने के निर्णय को किसान नेता नरेश टिकैत ने गलत बताया है। कहा, हम किसान हैं और हर किसान को पानी चाहिए। इसलिए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता जारी रहना चाहिए। नरेश टिकैत के इस बयान की कड़ी निंदा हो रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी है। 

नरेश टिकैत ने कहा-

  • नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उन्होंने पहलगाम हमले और सिंधु जल समझौता रद्द करने पर प्रतिक्रिया दी। कहा, पहलगाम की घटना बेहद दुखदाई है। सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सिंधु जल समझौता रद्द कर पानी रोकना गलत है। 
  • नरेश टिकैत ने आगे कहा, कुछ लोगों के गलती की सजा पूरी जनता को भुगतनी पड़े, यह उचित बात नहीं है। हम किसान हैं, हर किसान को पानी मिलना चाहिए। हालांकि, उन्होंने पाक सरकार को आतंकियों पर लगाम लगाने की नसीहत भी दी है।  
  • नरेश टिकैत ने कहा, पहलगाम हमले को कुछ लोगों ने अंजाम दिया है, इसलिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं माना जा सकता। पानी रोकने वाला सरकार के निर्णय को हम सही नहीं मानते। सरकार को इस पर बातचीत कर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा, आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। सिंधु जल समझौता आगे भी जारी रखना चाहिए। 

क्या है सिंधु जल समझौता? 
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि 1960 में हुई थी। इसके तहत दोनों देशों के बीच सिंधु और उसकी सहयोगी नदियों के जल बंटवारे के बीच करार हुआ था। इसमें तय हुआ था कि पूर्वी हिस्से की नदियों रावी, ब्यास और सतलुज के पानी पर भारत का पूरा अधिकार है। लेकिन पश्चिमी हिस्से की नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम का 20% पानी भारत रोक सकता है।

पाकिस्तान से हमदर्दी तो वहीं चले जाएं टिकैत
दिल्ली के डप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा-जिन परिवारों ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश खड़ा है। लेकिन नरेश टिकैत जैसे लोग किसानों के नाम पर झूठी राजनीति कर आतंकियों और पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। टिकैत भाइयों को यदि पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। 

BJP सांसद बोले-देश से माफी मांगें टिकैत
बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने नरेश टिकैत के इस बयान की निंदा की है। कहा, पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद पाकिस्तान के समर्थन में बयान देते समय उन्हें शर्म आनी चाहिए। नरेश टिकैत को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। 

Similar News