Job Vacancy: यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, 30 जनवरी तक आवेदन का मौका

12वीं पास उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा।

Updated On 2025-12-31 20:50:00 IST

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने साल 2025 के आखिरी दिन युवाओं को बड़ी सौगात दी है। बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस और समकक्ष विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती-2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।






इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32,679 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

पदों का विस्तृत विवरण और रिक्तियां

इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न विभागों में 32,679 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस (कांस्टेबल) के 10,469 पद, पीएसी (PAC) के 15,131 पद, और आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (SSF) के 1,341 पद शामिल हैं।

इसके अलावा महिला बटालियन के लिए 2,282 पद, घुड़सवार पुलिस के 71 पद और जेल वार्डर के कुल 3,385 पद (3,279 पुरुष और 106 महिला) आरक्षित किए गए हैं। 

अनिवार्य योग्यता और आयु सीमा के मानक

भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष तय की गई है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है।

आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों (SC, ST, OBC) के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, हालांकि इस बार सामान्य वर्ग के लिए अतिरिक्त आयु छूट का प्रावधान नहीं है।

आवेदन शुल्क और ओटीआर की अनिवार्यता

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 500 निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रखा गया है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 जनवरी 2026 ही है।

चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के संशोधन या शुल्क समायोजन के लिए अभ्यर्थियों को 2 फरवरी 2026 तक का समय दिया जाएगा।

परीक्षा की तिथियों की घोषणा बोर्ड द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

Tags:    

Similar News