NLC Apprentice Recruitment 2025: ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए 575 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
NLC Apprentice Recruitment 2025 के तहत 575 पदों पर भर्ती। आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2026। योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें यहां पढ़ें।
NLC Apprentice Recruitment 2025-26 के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2025 है।
NLC India Limited में अप्रेंटिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। NLC Apprentice Recruitment 2025-26 के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 2 जनवरी 2026 से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।
कुल पदों की संख्या और ट्रेड
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 575 अप्रेंटिस प्रशिक्षण पद भरे जाएंगे। ये पद इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग दोनों श्रेणियों में उपलब्ध हैं। चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी।
NLC Apprentice Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 19 दिसंबर 2025, सुबह 10 बजे
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 2 जनवरी 2026, शाम 5 बजे
- हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख: 9 जनवरी 2026
- सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट सूची: 17 जनवरी 2026
- सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन: 21 से 23 जनवरी 2026
- प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी: 4 फरवरी 2026
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस रिपोर्टिंग: 10 फरवरी 2026
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस रिपोर्टिंग: 16 फरवरी 2026
NLC Apprentice 2025: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- NLC India Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर Careers सेक्शन में क्लिक करें।
- Trainees & Apprentices टैब चुनें।
- Graduate & Technician Apprentices (Advt. No. L&DC/04A/2025) लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
- भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य
ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपने आवेदन की साइन की हुई हार्ड कॉपी और सेल्फ-अटेस्टेड दस्तावेज भी भेजने होंगे। इन्हें Learning and Development Centre, NLC India Limited, Neyveli के पते पर निर्धारित तारीख तक जमा करना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
आधिकारिक भर्ती अधिसूचना पढ़ें:
NLC Apprentice 2025: स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को फिक्स मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा:
- Graduate Apprentice: ₹15,028 प्रति माह
- इसमें ₹4,500 केंद्र सरकार द्वारा DBT के माध्यम से
- Technician (Diploma) Apprentice: ₹12,524 प्रति माह
- इसमें ₹4,000 DBT के जरिए सरकार देगी
क्यों खास है यह भर्ती?
- सरकारी कंपनी में अप्रेंटिसशिप का मौका
- अच्छा मासिक स्टाइपेंड
- तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में अवसर
- भविष्य की सरकारी/PSU नौकरियों के लिए अनुभव