BOI Recruitment 2025-26: बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती, 5 जनवरी तक करें आवेदन
Bank of India Recruitment 2025-26 के तहत क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें आवेदन वैकेंसी डिटेल और चयन प्रक्रिया।
Bank of India Recruitment 2025-26 के तहत क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
BOI Recruitment 2025-26: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2025-26 के तहत कुल 514 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अनुभवी अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रबंधन स्तरों पर की जा रही है।
BOI Recruitment 2025-26: कुल कितने पदों पर होगी भर्ती?
बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग मैनेजमेंट स्केल में पद भरे जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड में हैं।
- SMGS-IV (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड) – 36 पद
- MMGS-III (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड) – 60 पद
- MMGS-II (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड) – 418 पद
इस तरह कुल 514 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
BOI Recruitment 2025-26: आवेदन कैसे करें?
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाएं।
- होमपेज पर Careers सेक्शन में जाकर Credit Officer Recruitment 2025-26 (GBO Stream) से जुड़ा लिंक खोलें।
- अब Apply Online पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें और लॉग-इन डिटेल्स सेव कर लें।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
BOI Recruitment 2025-26: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया एक से ज्यादा चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। आवेदनकर्ताओं की संख्या के अनुसार, चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा और/या पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जा सकता है। मूल्यांकन के दौरान उम्मीदवारों के प्रोफेशनल नॉलेज, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और क्रेडिट व रिस्क मैनेजमेंट से जुड़े ज्ञान को परखा जाएगा।
BOI Recruitment 2025-26: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
BOI Recruitment क्यों है खास?
बैंक ऑफ इंडिया देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक है। यहां नौकरी पाने का मतलब है स्थिर करियर, आकर्षक वेतनमान और प्रमोशन के बेहतर अवसर। यही वजह है कि यह भर्ती अनुभवी बैंकिंग प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका मानी जा रही है।