RRB Group D CBT 2025 Exam: रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल किया जारी, यहां देखें एग्जाम डेट

RRB Group D CBT 2025 की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जानिए नई परीक्षा तारीखें, एडमिट कार्ड डेट, एग्जाम पैटर्न और जरूरी जानकारी।

Updated On 2025-12-24 13:33:00 IST

रेलवे भर्ती बोर्ड ने Group D भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

RRB Group D CBT 2025 Revised Exam Schedule: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Group D भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए यह अपडेट बेहद अहम है। नया शेड्यूल सभी क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध करा दिया गया है, जहां से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि की जानकारी ले सकते हैं।

पहले कब होनी थी परीक्षा?

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पहले शेड्यूल के अनुसार, RRB Group D CBT परीक्षा 1 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जानी थी। हालांकि, अब कुछ तारीखों में बदलाव किया गया है और नए दिन निर्धारित किए गए हैं।

संशोधित परीक्षा तिथियां क्या हैं?

नए शेड्यूल के मुताबिक, RRB Group D CBT परीक्षा अब 8 और 9 जनवरी के अलावा 2, 3, 4, 5, 6, 9 और 10 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी और उम्मीदवारों की वास्तविक परीक्षा तिथि उनके एडमिट कार्ड पर ही दर्ज होगी।

CBT परीक्षा की कुल अवधि

रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, Group D CBT परीक्षा की कुल समय-सीमा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 के बीच रखी गई है। इसी अवधि में अलग-अलग शिफ्ट और तारीखों में परीक्षा कराई जाएगी।

परीक्षा तिथि कैसे चेक करें?

उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि और शेड्यूल देखने के लिए संबंधित क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध RRB Group D CBT 2025 Revised Exam Schedule नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सभी नई तारीखों की जानकारी दी गई है।

एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप कब आएगी?

रेलवे बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि की जानकारी दी जाएगी। वहीं, परीक्षा से 4 दिन पहले RRB Group D CBT 2025 का ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। SC/ST उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी लिंक भी इसी दौरान एक्टिव होगा।

RRB Group D CBT 2025 का एग्जाम पैटर्न

Group D CBT परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न, गणित से 25 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 प्रश्न और सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न शामिल होंगे।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और समय-समय पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि से जुड़ी जानकारी पर नजर रखना बेहद जरूरी है।

Tags:    

Similar News