AIIMS नई दिल्ली: RDA प्रेसिडेंट डॉ. साई कौस्तुभ ने हासिल की ऑल इंडिया दूसरी रैंक, बने युवाओं के लिए प्रेरणा

AIIMS नई दिल्ली के RDA अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ ने सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की।

By :  Desk
Updated On 2025-12-23 17:42:00 IST

AIIMS नई दिल्ली के RDA अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ ने हासिल की ऑल इंडिया 2nd रैंक

नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की वजह से चर्चा में है। संस्थान के रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ ने अखिल भारतीय सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (AML) में द्वितीय रैंक हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

डॉ. साई कौस्तुभ ने इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटो-पैनक्रियाटो-बिलियरी (HPB) एवं लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी जैसे अत्यंत प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण सुपर-स्पेशियलिटी कोर्स में AIIMS नई दिल्ली में प्रवेश पाया है। यह क्षेत्र चिकित्सा विज्ञान के सबसे जटिल क्षेत्रों में गिना जाता है, जहां सीमित सीटों के कारण चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धी होती है।

इस शैक्षणिक सफलता के साथ-साथ डॉ. साई कौस्तुभ वर्तमान में AIIMS RDA के अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने रेज़िडेंट डॉक्टरों से जुड़े शैक्षणिक, कार्यस्थल और प्रशासनिक मुद्दों को संस्थान व प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा है। उनकी नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल की भी व्यापक सराहना होती रही है।

डॉ. साई कौस्तुभ की यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि नेतृत्व और अकादमिक उत्कृष्टता एक साथ संभव है। उनकी सफलता न केवल AIIMS बल्कि देशभर के युवा डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उनके सहकर्मियों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाइयां दी हैं। चिकित्सा जगत को उनसे भविष्य में भी उत्कृष्ट योगदान की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News