Crocodile Video: गांव की गलियों में टहलता रहा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया एंजॉय, वीडियो देखें

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 7 फीट लंबा मगरमच्छ पानी से निकलकर अचानक नागल गांव की गलियों में पहुंच गया। जिसे देख कुछ लोग दशहत में आ गए और कुछ लोग इंज्वाय करने लगे। बुधवार, 7 अगस्त को वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-08-07 17:04:00 IST
बिजनौर के गांव में घुसा मगरमच्छ।

Bijnor Crocodile Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सात फीट का मगरमच्‍छ गांव की गली में चल रहा है और लोग उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं। ग्रामीण हो हल्ला करते हैं, जिससे कुत्ते भी भोंकने लगते हैं।

वीडियो देखें...

वीडियो नागल गांव का है। जिसमें मगरमच्‍छ काफी देर त‍क गली में विचरण करता नजर आ रहा है। कुछ लोग 7 फीट के मगरमच्छ को देखते ही डर गए और घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर पानी में छोड़ दिया। 

ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्‍छ पास के तालाब से निकलकर गांव में पहुंचा था। जिसे देख लोग घबरा गए और घरों के दरवाजे बंद कर लिए। आवारा कुत्‍ते भी उसे देखकर भौंकने लगे।

कुत्तों ने छकाया, युवक ने मारी लात 
बिजनौर में नागल गांव की सड़कों पर यह मगरमच्छ घंटों घूमता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 5 बजे सोकर उठे तो वह सड़कों पर टहल रहा था। कुत्ते भोंकने लगे तो वह पूरे गांव में भागता रहा। इस दौरान एक शख्स मगरमच्छ को लात मारते भी दिखा। 

Similar News