जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल: दो भाइयों ने मां-बहन को जिंदा जलाया, डबल मर्डर से फैली सनसनी

Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो भाइयों ने दो बीघा जमीन के लिए मां और बहन को जिंदा जला दिया।

Updated On 2024-12-05 12:07:00 IST
Shahjahanpur Murder

Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिल दहला देने वाली घटना हुई। जमीन के लालच में रिश्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। दो भाइयों ने दो बीघा जमीन के लिए मां और बहन को जिंदा जला दिया। बुधवार (4 दिसंबर) को दोनों के जले हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डबल मर्डर करने के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव की है। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। 

पति ने पत्नी और बेटे के नाम की थी जमीन
सेठा गांव निवासी गोदावरी के पति अवधेश की मौत हो चुकी है। गोदावरी अपनी बेटी सौम्या के साथ गांव में रहती है। अवधेश ने मरने से पहले सेठा गांव की जमीन गोदावरी और सौम्या के नाम कर दी थी। इसी बात को लेकर उसके जेठ कौशल, सगा बेटा कमलेश और सौतेला बेटा करुणाकर रंजिश रखते थे।

इसे भी पढ़ें: Leopard Video: 3 लोगों पर हमले के बाद नदी में कूदा तेंदुआ, ग्रामीणों ने गर्दन दबोचकर मार डाला

मां-बहन को परेशान करते थे दोनों बेटे 
अवधेश की मौत के बाद दोनों बेटों कमलेश और करुणाकर ने जमीन अपने नाम करने के लिए मां-बेटी पर दबाव डाला। इसके बाद गोदावरी से पुलिस से शिकायत की तो जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ। इसकी सुनवाई चल रही थी। 5 दिसंबर को मुकदमे में मां और बेटी की गवाही होनी थी। 4 दिसंबर को ही मां-बेटी की हत्या कर दी गई। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव 
गोदावरी की बड़ी बेटी सरिता ने बहन सौम्या को फोन किया तो उसने नहीं उठाया। सरिता ने पड़ोस की लड़की को फोन कर कहा कि सौम्या से कहो मुझसे बात करे। पड़ोस की लड़की जब घर गई तो मां-बेटी के शव देखकर हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।  

जेठ और दोनों बेटे फरार 
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन के लिए मां-बेटी की हत्या की गई है। हत्या में परिवार के लोग ही शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद से मृतका के जेठ कौशल, दोनों बेटे कमलेश और करुणाकर फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Similar News