बलिया वसूली कांड: CM योगी की सख्त कार्रवाई, थाने और चौकी का स्टाफ बदला; SP-ASP भी निलंबित, CO भी सस्पेंड

Ballia Extortion Case: बलिया उगाही कांड में CM योगी ने 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। SP-ASP समेत 23 लोगों पर FIR दर्ज। जानें पूरी खबर।

Updated On 2024-07-27 13:28:00 IST
Ballia Extortion Case

Ballia Extortion Case: उत्तर प्रदेश के बलिया में ट्रकों से लाखों रुपये की अवैध उगाही के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। 18 पुलिसकर्मियों समेत CO, SO को निलंबित कर दिया गया है। सात पुलिसकर्मियों सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। SP और ASP को उनके पद से हटा दिया गया है।

पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी
आजमगढ़ पुलिस ने बुधवार रात एडीजी वाराणसी पीयूष मौर्य और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण के नेतृत्व में छापेमारी की। नारही थाना क्षेत्र के भरौली पिकेट और कोरांतदीह चौकी पर अवैध वसूली के मामले में दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया। तीन पुलिसकर्मी और कुछ दलाल मौके से फरार हो गए।

दर्जनों मोबाइल और बाइक जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 25 मोबाइल, 14 बाइक और ₹37,500 भी बरामद किए। शिकायतें लगातार मिलने पर डीआईजी ने एडीजी को सूचित किया और छापेमारी की योजना बनाई। भरौली पिकेट और कोरांतदीह चौकी पर अवैध वसूली की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई।

SP-ASP समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक और एएसपी बलिया को भी उनके पद से हटा दिया गया है। 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। नारही थाना प्रभारी, कोरांतदीह चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

FIR में नामित पुलिसकर्मी और दलाल
डीआईजी कार्यालय के निरीक्षक सुशील कुमार की शिकायत पर 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसमें नारही थाना प्रभारी पन्नालाल, कोरांतदीह चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर, और पांच अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा, कई दलालों के नाम भी FIR में शामिल हैं।

फरार पुलिसकर्मी
23 नामित अभियुक्तों में से 18 को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अभी भी फरार हैं। इसमें थाना प्रभारी पन्नालाल, चौकी प्रभारी राकेश प्रभाकर, सिपाही विष्णु यादव, दीपक मिश्रा और बलराम सिंह शामिल हैं।

निलंबित पुलिसकर्मी

नारही थाना

  • स्टेशन इंचार्ज पन्नालाल
  • एसआई मंगल प्रसाद
  • हेड कांस्टेबल विष्णु यादव
  • कांस्टेबल हरिदयाल सिंह
  • कांस्टेबल दीपक मिश्रा
  • कांस्टेबल बलराम सिंह
  • कांस्टेबल उदयवीर
  • कांस्टेबल प्रशांत सिंह
  • ड्राइवर ओम प्रकाश

कोरांतदीह चौकी

  • इंचार्ज राकेश प्रभाकर
  • हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव
  • हेड कांस्टेबल औरंगजेब खान
  • कांस्टेबल परविंद यादव
  • कांस्टेबल सतीश चंद्र गुप्ता
  • कांस्टेबल पंकज कुमार यादव
  • कांस्टेबल ज्ञानचंद्र
  • कांस्टेबल धर्मवीर पटेल

Similar News

अयोध्या राम मंदिर में सुरक्षा की बड़ी चूक: कश्मीरी युवक ने परिसर के भीतर नमाज पढ़ने का किया प्रयास, तीन हिरासत में

लखनऊ में अशोक लीलैंड के ईवी प्लांट का उद्घाटन: यूपी अब निवेश के लिए 'अनलिमिटेड पोटेंशियल' वाला प्रदेश - सीएम योगी

यूपी पुलिस में बढ़ रही 'पिंक पावर': 2017 से अब तक चार गुना बढ़ी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या